logo

जेएसके जनकपुर मोरवन द्वारा नामांकन वृद्धि के लिए सघन सम्पर्क प्रारंभ 

 सिंगोली/मोरवन(निखिल रजनाती)।राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जनशिक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि.जनकपुर मोरवन की 24 शालाओं में शिक्षकों द्वारा डोर टू डोर सम्पर्क कर शासकीय स्कूलों में सभी कक्षाओं में बच्चों को प्रवेश कराने का आग्रह किया जा रहा है।शासन द्वारा कक्षा एक से आठ तक निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को प्रदाय की जा रही सुविधाओं यथा विभिन्न छात्रवृत्ति,निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क गणवेश,प्रतिदिन मेनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन,नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत एफएलएन सिलेबस, शालाओं में विशाल पुस्तकालय, डिजिटल बोर्ड,टैबलेट्स व प्रति शनिवार बालसभा,वर्ष में तीन बार एफएलएन मेला व बच्चों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न प्रतियोगिता के बारे में अभिभावकों को सम्पर्क के दौरान जानकारी प्रदाय कर बच्चों को शासकीय शालाओं में प्रवेश हेतु आग्रह किया जा रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए जनशिक्षक पी.एल.पाटीदार व रमेश गोस्वामी ने बताया कि जिला पंचायत नीमच में विगत दिवस सम्पन्न समीक्षा बैठक में दिये गए निर्दशानुसार शिक्षकों द्वारा प्रवेश योग्य बच्चों को आंगनवाड़ी के सहयोग से चिन्हित कर गांव नगर के सभी वार्डों में टोली बनाकर सम्पर्क किया जा रहा है।जिले,तहसील व जेएसके में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक नामांकन हो।लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार की गई है।नवीन सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है।इसे सभी शालाओं में प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।नवप्रवेशी बच्चों को माला तिलक लगाकर प्रवेश दिया जायेगा।सभी बच्चों को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की जायेगी।अप्रैल माह में सम्पूर्ण माह विभिन्न गतिविधि एवं पाठ्यक्रम विभाजन कर व्यवस्थित अध्यापन की योजना तैयार की गई है।

Top