नीमच। जीवन जीना एक कला है रंगों का पर्व एक ऐसा पर्व है जो आपसी सौहार्दपूर्ण के साथ अपनत्व का एहसास कराती है अनेक रंग लाल हरा पीला नीला जामुनी जैसे रंग-बिरंगे रंग अपना अलग महत्व रखते हैं ये रंगों का त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और उल्लास लाता है इसी कामना को लेकर जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच परिवार द्वारा रंगों के इस त्योहार पर सभी को तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सभी ने पारिवारिक माहौल में गीतों पर गुलाल उड़ाकर जमकर प्रस्तुति दी सभी दंपति सदस्य हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया,उसकेबाद साधारण सभा का आयोजन रखा गया सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार रखे ओर सभी के विचार जाने,इस दौरान सालभर के रिजन के माह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई,ग्रुप उड़ान संरक्षक मुकेश आंचलिया द्वारा बहुत ही सारगर्भित बातें ग्रुप के बीच रखी गई ग्रुप सचिव मधु धाकड़ द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए ग्रुप को किस तरह मजबूती प्रदान करे ग्रुप कोषाध्यक्ष अजीत सांभर द्वारा अपने आय व्यय का लेखा जोखा साथ ही ग्रुप चलाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है के बारे में बताया समय-समय पर हर गतिविधियों में बिना अर्थ के संम्भव नहीं इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है इसके साथ ही प्रदीप धाकड़ घनश्याम बाफना अनील बोडावत सुरेन्द्र लोढ़ा राजेश चौधरी खन्ना संगिनी अध्यक्ष अनीता आंचलिया दिलीप मोगरा सभी ने अपने विचार व्यक्त किए,उसकेबाद सभी ने मनोरंजक गेम का आंनद लेते हुए हर्षोल्लास के साथ एक दुसरे को बधाई शुभकामनाए दी,इस दौरान निर्मल हिरामणी गांग प्रदीप चंदाजी महता सुशील चंदन बाला परमार आशीष शिखा सहलोद जैन अनील रिंकेश स्वीटी सांभर दीपक कृष्णा सांभर रिंकेश सरिता सांभर अजीत परिधी सांभर सुरेन्द्र श्रीमती लोढ़ा घनश्याम लक्षिता बाफना दिलिप ललीता मोगरा डा. एम् एल जैन साहब मंजु सहलोत प्रदीप वंदना सुराणा अनिल भावना चौधरी मनीष प्रियंका पितलिया ओमप्रकाश लता मोगरा प्रदीप डांगी आदि बड़ी संख्या में दम्पति सदस्य उपस्थित रहें।