logo

रोटरी डायमंड की मंडलाअध्य्क्ष अधिकारिक यात्रा सम्पन्न

नीमच। रविवार को रोटरी क्लब 3040 की मंडला अध्य्क्ष रोटरीयन रितु ग्रोवर ने अधिकारिक यात्रा पर आकर क्लब की जानकारी ली और मार्गदर्शन दिया क्लब को आगे कैसे ले जाये और क्लब के प्रोजेक्ट व क्लब द्वारा आगे भी जो प्रोजेक्ट किये जाएंगे इसके बारे मे बताया और रोटरी डायमंड पार्क का अवलोकन किया एवं उसकी खूब सराहना की,क्लब के बारे मे अध्य्क्ष गौरव पाराशर ने क्लब की जानकारी दी इसमें क्लब के संस्थापक अध्य्क्ष हेमंत  भंडारी ,आगामी अध्य्क्ष कमल मंगल,आशीष गर्ग बामनबड़ी,राहुल खंडेलवाल,कमल आंजना, सुनील सोनी, संजय सोनी, हर्ष शर्मा,कृष्णा शर्मा, दिलीप शर्मा ,पवन खंडेलवाल, गोपाल शर्मा एवं सदस्य  उपस्थित रहे।

 

Top