logo

निशुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर 1 अप्रैल से 

नीमच। जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने जानकारी देकर बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला हॉकी संघ का निशुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फीडर सेंटर हॉकी मैदान स्विमिंग पूल के सामने आयोजित किया जाएगा। सचिव इम्तियाज खान ने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में सभी शासकीय,अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, एवं खेल शिक्षको से अनुरोध किया है। की अपने स्कूल के बालक, बालिकाओं को मैदान पर प्रातः 6:30 से 8:30 बजे एवं सायं 5:00 से 7:00 बजे तक शिविर में भेज कर लाभ उठावें। अभिभावकों से भी आग्रह है अपने बच्चों को मैदान पर भेजें जिससे वह स्वस्थ रहें। प्रशिक्षण देने के लिए बाबूराम क्षेत्री,धर्मेंद्र गुरुग, परवेज खान, प्रियंका जौहरी, शैलेष सैनी  एवं नेहा नरवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

Top