logo

अग्रणी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का रक्तदान शिविर सम्पन्न, 21 यूनिट रक्तदान हुआ प्राप्त

नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयंसेवक पढ़ाई के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश में रहकर कठिनाइयों में जीवन जीने के तरीके सीखते हैं उक्त विचार स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  की राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त करते हुए जिला पंचायत  के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अरविंद डामोर ने कहा कि स्वास्थ्य ,जन स्वच्छता पर कार्य करते हुए विद्यार्थी अपने व्यक्तिगत जीवन में भी स्वच्छता और समय प्रबंधन को सिखते हैं। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने रक्तदान और मानव जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया,मंचासीन जिला संगठक रासेयो जिला प्रो.अरुण चौरसिया ने शिविर विद्यार्थी को सफल शिविर की बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल .जाट ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यों की सराहना की ओर विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने हेतु प्रेरित किया ।शिविर के समापन समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रभावती भावसार एवं पंचायत सचिव  मदन लाल मंचासीन थे आयोजित रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस ब्लड बैंक के माध्यम से शिविरार्थियों ,ग्राम वासियों और प्राध्यापकों ने 21 यूनिट रक्तदान किया। समापन समारोह में शिविर प्रभारी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं अतिथियों का स्वागत किया। आमंत्रित अतिथियों का कुमकुम तिलक से स्वागत शिविरार्थी रानी नागदा एवं शिवम नागदा ने किया। सरस्वती वंदना मनीषा माली एवं संजना कुंवर ने, स्वागत गीत ललित आर्य ,अर्जुन नागदा ने तथा लक्ष्य गीत शिविर नायक यश काठा  एवं सिद्धि धाकड़ ने प्रस्तुत किया। प्रथम बार शिविर में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों राज सांवरिया एवं वैशाली सूत्रकार ने शिविर अनुभव सांझा  किए। इस अवसर पर रक्तदाताओं और शिविर में सहभागिता करने वाले शिविरार्थियों एवं स्थानीय स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जे .सी.आर्य ने एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।

Top