logo

अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक ने अपने ही घर मे फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, पुलिस जुटी जांच में

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नया बाजार निवासी 35 वर्षीय युवक ने बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा कैंट पुलिस को दी गई सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतार कर मौके का पंचनामा बनाया ओर शव को नीमच जिला चिकित्सालय के चिर ग्रह में रखा गया,जहां सोमवार सुबह कैंट पुलिस ने मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा, जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत पिता ओमप्रकाश सेन उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नंबर 213 नया बाजार ने रविवार देर रात अपने ही घर की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने उक्त घटना की सूचना केंट पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की,वहीं सोमवार सुबह कैंट पुलिस ने मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा और मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है फिलहाल युवक की मौत का कारण अज्ञात है।

Top