नीमच। गोपनीय सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मध्य प्रदेश इकाई के अधिकारियों ने कनेरा के ग्राम खेमपुरा में बाल किशन के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जहा खेमपुरा निवासी सुरेश धाकड़ से कुल 53 बोरी में भरा 1108 किग्रा अवैध डोडा चुरा और 650 ग्राम अफीम जप्त की, बाल किशन निवासी ग्राम खेमपुरा कनेरा निवासी सुरेश धाकड़ अफीम और पोस्त के भूसे के अवैध तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त था,। कार्यवाही के लिए सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीमों को 10 जनवरी की शाम को रवाना किया गया और बाल किशन के परिसर में छापा मारा गया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 53 बोरी पोस्ता तौल की बरामदगी में।1108 किग्राऔर 650 ग्राम अफीम एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित दवाओं के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले तीन वाहनों (एक महिंद्रा पिक-अप में नकली नंबर, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक मारुति ऑल्टो को भी जब्त किया गया फिलहाल उक्त मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।