logo

भारत विकास परिषद की प्रांतीय बैठक एवं निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न, समाज सेवा में शाखाओं का किया सम्मान,

नीमच। भारत विकास परिषद शाखा नीमच के तत्वाधान में भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत सेंट्रल रीजन  प्रांतीय परिषद की बैठक एवं प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ( निजी होटल ) मनासा रोड में आयोजित किया गया। परिषद के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए श्रेष्ठ सेवा गतिविधियों के आधार पर शाखाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल महासचिव प्रदीप अग्रवाल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल सचिव सेवा सुनील सिंहल, मंदसौर नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर महिला बाल विकास रेखा पोरवाल, ग्वालियर रीजनल सचिव संस्कार सुरेंद्र प्रधान, प्रांतीय  अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष घनश्याम पोरवाल, कोषाध्यक्ष सुशील लवंगीकर, अध्यक्ष डॉक्टर मनीष चमडिया, सचिव सुशील गट्टानी कोषाध्यक्ष पिंटू शर्मा, प्रांत में निवासरत राष्ट्रीय एवं रीजनल  दायित्व धारी, समस्त प्रांतीय दायित्वधारी शाखा पालक, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव, शाखा कोषाध्यक्ष, शाखा के सक्रिय सदस्य सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सत्र 2024 -25 के लिए मध्य भारत पश्चिमी प्रांत के निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर प्रदीप चोपड़ा,महासचिव घनश्याम पोरवाल, कोषाध्यक्ष पराग काबरा का निर्वाचन किया गया।कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष विनय मारू, जावद शाखा पालक दिनेश मनावत ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।प्रांतीय परिषद बैठक में विवेकानंद शाखा का सचिन प्रतिवेदन ललित कुमार राठी ने प्रस्तुत किया।सत्र 2023 -24 में श्रेष्ठ संस्कार गतिविधि पुरस्कार (बाल संस्कार एवं महिला संस्कार रक्तदान शिविर) एवं शाखा में सर्वाधिक नवीन सदस्य का पुरस्कार भी विवेकानंद शाखा नीमच के अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय,सचिव ललित राठी,कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल को सम्मानित किया गया।

Top