आगामी प्रदेश सम्मेलन नीमच जिले के भादवामाता में होगा आयोजित
सिंगोली(निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन छतरपुर मे 31 मार्च ओर 1 अप्रेल को छतरपुर में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान 1 अप्रेल को प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया का जन्मदिन प्रदेशभर से आए पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।अधिवेशन के समापन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की तो मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते है साथ ही पत्रकारों की खबरो से हमें भी सही काम करने की राह मिलती है।पत्रकार ही है जो समाज के हितों के लिए सदेव आवाज उठाते रहते है।कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ नेता शरद जोशी ने पत्रकार हितों की मांगो पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं कर रही इसके लिए आपने कहा कि आने वाली 1 मई को प्रदेशभर मे हमेशा की तरह जिला मुख्यालय पर रेली निकाल कर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिये जाने की बात कही।नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने संगठन की मजबुती के लिए बात की साथ ही जैन के नेतृत्व में नीमच जिला इकाई के साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए राजस्थानी पगड़ी पहनाते हुए शाल श्रीफल से स्वागत अभिनन्दन किया।संगठन का आगामी प्रदेश सम्मेलन नीमच के भादवामाता में आयोजित होगा।छतरपुर में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के दौरान नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं साथियों ने प्रदेश नेतृत्व से संगठन का आगामी प्रदेश सम्मेलन नीमच के भादवामाता में करने का निवेदन किया।इस मौके पर प्रदेश नेतृत्व ने जुलाई माह में आयोजित होने वाला सम्मेलन नीमच में करने की स्वीकृती प्रदान की।जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि सम्मेलन की तारीख जिला बैठक में तय की जायेगी।