सिंगोली/मनासा(निखिल रजनाती)।बालक संकुल केंद्र अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग अंतर्गत प्रवशौत्सव का आयोजन मनाया गया।सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां शारदे का पूजन अर्चन विधि विधान से शाला प्रधान अध्यापक समरथगिरी गोस्वामी ने किया गया साथ ही इसके साथ ही शाला शिक्षक अशोक धनगर व आंगनवाडी कार्यकर्ता ललिता मालवीय द्वारा भी सहभागिता सुनिश्चित की गई।कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाला में नवीन प्रवेश कक्षा एक में लेने वाले बच्चो को कुमकुम-तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया तथा इस वर्ष कक्षा 1से 4 तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का भी सम्मान समारोह किया गया,उनको भी कुमकुम तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर शाला शिक्षक अशोक धनगर ने बताया कि शासकीय विद्यालयों में बहुत सारी शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाता है जैसे मध्यान्ह भोजन,निःशुल्क गणवेश, साइकिल वितरण,निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, पुरस्कार वितरण आदि अनेक योजनाओं का लाभ दिया जाता है साथ ही अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन अशोक धनगर ने किया और आयोजन के अंत में आभार प्रदर्शन शाला प्रधान अध्यापक समरथगिरी गोस्वामी ने व्यक्त किया।