सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगर में सोमवार को कक्षा 9 वीं और 11 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।नगर की शासकीय संस्थाओं सीएम राइज स्कूल और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 9 वीं और 11 वीं कक्षाओं के सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम प्राचार्य किरण जैन और प्राचार्य राजेंद्र जोशी द्वारा पालकों की उपस्थिति में घोषित किए गए तथा नवीन सत्र 2024-25 हेतु नवीन विद्यार्थियों और अगली कक्षा में प्रवेश हेतु हर्षोल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया।सीएम राइज प्राचार्य किरण जैन ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 11 वीं कला संकाय में 44 विद्यार्थी दर्ज है जिसमें से 28 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।कला संकाय का कुल परीक्षा परिणाम 68 प्रतिशत रहा।कला संकाय में अर्जुन पिता जेराम ने 75.4 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है।गणित संकाय में 06 में से 04 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 74.6 प्रतिशत के साथ अक्षय पिता मनोज जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जीव विज्ञान में कुल 09 में से 06 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें शाकिब पिता अब्दुल जफ्फर ने 77.8 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में पहला स्थान हासिल किया।इसी प्रकार कक्षा 9 वीं में 70 विद्यार्थी दर्ज है जिसमें से 40 उत्तीर्ण हुए।कंवरलाल पिता ताराचंद ने 82.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।परीक्षा परिणाम के बाद सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को फूल भेंट कर उनका स्वागत करते हुए प्रवेशोत्सव मनाया गया।इस दौरान विद्यालय स्टाफ,पालकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने बताया कि कक्षा 11 वीं में कुल 81 छात्राएं दर्ज है जिसमें कला संकाय में 53 में से 47 उत्तीर्ण हुई जिनका वार्षिक परीक्षा परिणाम 88.6 प्रतिशत रहा।गणित संकाय में लक्ष्मी पिता राजकुमार ने 81.4 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।गणित में विद्यालय ने 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है।जीव विज्ञान में शशि पिता अतुल मेहर ने 81.2 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जीव विज्ञान में 20 छात्राओं में से 18 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है।जीव विज्ञान का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा तथा कला संकाय में रवीना पिता कैलाशचंद्र ने 81 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार कक्षा 9 में कुल 90 छात्राएं दर्ज है जिसमें से 44 छात्राएं उत्तीर्ण हुई और 13 को सप्लीमेंट्री आई।कक्षा 9 में आलिया पिता मोहम्मद शफी ने 93.8 प्रतिशत अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 9वी का 48.89 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद विद्यालय में नवीन प्रवेश पाने वाले और आगे कक्षोन्नति वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया।इस दौरान प्राचार्य राजेंद्र जोशी सहित स्टाफ सदस्य,पालकगण और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।