logo

प्रमुख व्यापारिक संस्था कैट के आगामी सत्र के निर्वाचन संपन्न, दीपक आसनानी पुनः जिला अध्यक्ष, मनोज माहेश्वरी सचिव एवं विकास जैन जीटी कोषाध्यक्ष नियुक्त

नीमच। देश की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था कैट नीमच जिला टीम की साधारण सभा  बैठक एवं आगामी सत्र के लिए निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 1 अप्रैल सोमवार को मेडिसिन कैफे पर हुए जिसमें सर्व सहमति से आगामी सत्र के लिए कैट जिला टीम नीमच के लिए दीपक आसनानी को जिला अध्यक्ष, सचिव पद के लिए मनोज माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष विकास जैन जीटी को सभी सदस्यों द्वारा चुना गया।इसके बाद अब कैट की कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा।

Top