logo

मजदूरी करने आए युवक की कुएं में गिरने से मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरुखेड़ा में सोमवार शाम कुआँ खोदने दौरान एक मजदूर की अंदर गिरने से मौत हो गई। जिसे घायल अवस्था मे  नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार दिनेश पिता मंगला मोनिया भील उम्र 25 वर्ष निवासी सातलिया तहसील कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान हाल मुकाम बरुखेड़ा मजदूरी करने आया था। और कुएं खोदने के दौरान पाव फिसलने से कुएं में जा गिरा जिसे गहरी चोट आई थी।जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गई थी,जिसका सिटी पुलिस द्वारा मंगलवार को जिला अस्पताल में शव परीक्षण करवा कर शव परिजनों को सौपा गया ओर मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की गई।

Top