नीमच। मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक कुएं में 3 दिन से लापता 32 वर्षीय महिला का शव पानी में तैरता दिखाई दिया जिसकी सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची,मोके का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जिला चिकित्सालय में मृतक महिला के पति अर्जुन ग्वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा और वह इंडस्ट्रीज एरिया में एक चाय की होटल चलाते हैं और होटल में ही रहते भी हैं रविवार को पूजा सुबह उठी और सोच के बहाने घर से चली गई थी जब काफी देर तक वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ कर दी शाम तक भी पूजा घर नहीं लौटी तो उसकी गुमशुदगी संबंधित थाने पर दर्ज कराई गई वही आज पूजा की लाश एक कुएं में तैरती हुई मिली जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने परिजनों एवं पुलिस को दी थी उसके बाद पूजा के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है पूजा के पति अर्जुन ने बताया कि उसका विवाह पूजा से 15 वर्ष पूर्व हुआ था परंतु मासी के लड़के का घर पर आना जाना था जिससे उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया जिसकी सूचना मुझे लगी तो मैंने दोनों को समझाइश देकर पूजा को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु पूजा द्वारा मासी के लड़के से निरंतर फोन पर चर्चा की जाती रही इसी बीच मासी के लड़के का विवाह हो गया और उसने पूजा से बातचीत करने से इंकार कर दिया घटना के 2 दिन पहले पूजा ने भी अर्जुन को उक्त मामले से अवगत कराया था और यह कहा था कि मेरी परिवार में कहीं भी इज्जत नहीं है और मैं उस लड़के को भुला नहीं पा रही हूं जिस पर भी अर्जुन ने उसे काफी समझाया परंतु रविवार को पूजा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है वहीं परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।