सिंगोली(निखिल रजनाती)। पुरोहितों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चेत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा दशम का व्रत किया जाता है।यह व्रत सौभाग्य के लिए किया जाता है, साथ ही इस व्रत को करने में कच्चे सूत के धागे को जिसमें 10 गाठे लगी होती है,पीपल की जड़ में निकाल कर हल्दी में रंग कर अपने गले में धारण करने से मनुष्य की जो दशा है वह हमेशा अनुकूल बनी रहती है एवं प्रतिकूल वातावरण समाप्त होता है इसलिए सभी माताएँ और बहनें कल दिनांक 4 अप्रैल 2024 गुरुवार को श्री शिव मंदिर के पास स्थित देव वृक्ष पीपल,तहसील कार्यालय परिसर स्थित पीपल जहाँ दशा माता का पूजन पाठ किया जाएगा जिसमें नगर की महिलाओं द्वारा पूजन की विशेष व्यवस्था की जाती है।दशा माता पूजने के लिए सुबह 6 से 7:30 बजे तक शुभ है,दोपहर 12 से 1.30 बजे तक लाभ,दोपहर 1.30 से 3 बजे तक अमृत एवं 4:30 से 6:00 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा।