सिंगोली/चित्तौड़गढ़(निखिल रजनाती)।दशनाम गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष कैलाशगिरी व दशनाम गोस्वामी समाज सेवा संस्थान के नगर अध्यक्ष यशवंतपुरी गोस्वामी और दशनाम गोस्वामी समाज चित्तौड़गढ़ महिला जिलाध्यक्ष अलका गोस्वामी की सहमति से चित्तौड़गढ़ नगर महिला अध्यक्ष पद पर चित्तौड़गढ़ उपनगर सेंती मठ निवासी श्रीमती महालक्ष्मी-चन्द्रप्रकाश गोस्वामी की नियुक्ति की गई है।श्रीमती महालक्ष्मी उर्फ मनीषा गोस्वामी की चित्तौड़गढ़ नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से दशनाम गोस्वामी समाज में उत्साह और हर्ष व्याप्त है वहीं नवनियुक्त चित्तौड़गढ़ महिला नगर अध्यक्ष महालक्ष्मी गोस्वामी ने अपनी नियुक्ति पर समाज के सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी और निष्ठा से समाज हित में अपने कर्तव्य निर्वहन का वादा किया है।