logo

नीमच जिले के ग्राम जालीनेर से सावरिया जी मंडफिया तक परिवार सहित लोटन यात्रा पर निकला पप्पू मालवीय

नीमच। भगवान सांवरिया सेठ के प्रति अटूट आस्था और विश्वास के बाद मन्नत पूर्ण होने पर नीमच जिले की मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जलीनेर से मालवी परिवार का सदस्य ग्राम जालीनेर से सांवरिया जी मंडफिया तक लोटन यात्रा पर निकाला है यह यात्रा पप्पू मालवीय द्वारा 1 अप्रैल को प्रारंभ की गई थी जो लगभग 15 से 17 अप्रैल तक पूर्ण होगी। लोटन यात्रा कर रहे पप्पू मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके परिवार पर आपदा आने के कारण उसका सब कुछ नष्ट हो गया था और जीने की कोई आस नहीं बची थी जिस पर उसने भगवान श्री सांवरिया सेठ से मन्नत मांगी थी और अब वह मन्नत पूरी हो चुकी है जिसको लेकर वह नीमच जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जालिनेर से 1 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे पूजा अर्चना के बाद लोटन यात्रा पर निकला था यह लोटन यात्रा करीब 15 से 17 दिन की रहेगी इसके बाद वह सांवरिया जी मंडफिया पहुंचेगा और सांवरिया सेठ के दरबार में मत्था टेक सुख मय जीवन की कामना के साथ-साथ जिले व अंचल वासियो के लिए भी सुख समृद्धि की कामना करेगा।इस यात्रा में उसके साथ उसकी पत्नी संतोष बाई मालवीय उसका पुत्र गोपाल मालवीय और मामा समरथ मालवीय भी शामिल है जो लोटन यात्रा के दौरान उसका सहयोग कर रहे हैं।

Top