logo

गुर्जरगौड़ ब्राम्हण समाज का अखिल भारतीय युवा-युवती परिचय सम्मेलन 26 मई को देवास में

सिंगोली(निखिल रजनाती)।गुर्जर गोड ब्राम्हण समाज का अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन मध्य प्रदेश प्रांतीय सभा के नेतृत्व में देवास जिला गुर्जर गोड ब्राम्हण सभा के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 मई 2024 रविवार को मिलाप गार्डन सर्किट हाउस के पास भोपाल रोड देवास मेंआयोजित किया जा रहा है।सम्मेलन के संयोजक श्री कमलेश शर्मा नीमच जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन हमारे सम्मेलन के एवं जिला सभा के संरक्षक तथा अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रमोद व्यास के मार्गदर्शन में किया जायेगा।सम्मेलन की तैयारियाँ चल रही है।सम्मेलन में अविवाहित युवा युवतियों की प्रविष्ठि ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त हो रही है। प्रविष्ठि की अंतिम तारीख 30 अप्रेल है।सभी स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि अपने अपने अविवाहित बच्चों की प्रविष्ठि समय पर भेजे जिससे कि स्मारिका में प्रकाशित की जा सके।सम्मेलन में आने वाले सभी स्वजातीय बन्धुओं को जिला सभा की ओर  से चाय,पोहा,आइस्क्रीम और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी।इस सम्मेलन में इस बार समाज की विधवा,विधुर,तलाकशुदा,नेत्रहीन, विकलांग की प्रविष्ठि प्राप्त हुई है।इस सम्मेलन में राजस्थान,गुजरात,आसाम, पंजाब,हरियाणा,तमिलनाडु तथा मध्यप्रदेश के करीबन 2000 स्वजातीय बंधु उपस्थित होंगे।सभी के लिए व्यवस्था की जा रही है।शीघ्र ही सम्मेलन की समितियों का गठन किया जाएगा।सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सभी समाज के जिला अध्यक्ष  से अनुरोध किया है कि आप सभी अपने अपने जिले से समाज के स्वजनों को आने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करे जिससे कि समाज के लोग इस सम्मेलन का लाभ ले सके और अपने बच्चों के लिए एक ही मंच के नीचे रिश्ते देख सके।

Top