नीमच। शहर में शुक्रवार को दो अलग-अलग समाज की गणगौर जेल अलग-अलग स्थान से निकाली गई जिसमें एक गणगौर की जेल अग्र चेतना महिला क्लब,नीमच द्वारा आज 5 अप्रैल शुक्रवार को स्थानीय गांधी वाटिका से शाम 5 बजे निकाली गई यह गणगौर जेल गांधी वाटिका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री नृसिंह मंदिर पर पहुँचकर सम्पन्न हुई। गणगौर झेल के चल समारोह में क्लब की महिलाएं लहंगा-चुन्नी एवं चुंदड़ी पहनकर शामिल हुई। गणगौर जेल से पूर्व गांधी वाटिका में महिलाओं द्वारा गणगौर के झाले दिए गए इसके अतिरिक्त गणगौर गीत और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसी प्रकार दूसरी गणगौर जेल जांगीर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा गायत्री मंदिर से प्रारंभ की गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जवाहर नगर पर पहुंचकर समाप्त हुई।