सिंगोली/चित्तौड़गढ़(निखिल रजनाती)।दशामाता के दूसरे दिन आने वाली चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को चित्तौड़गढ़ शहर में जौहर-जुलूस निकाला जाता है।उल्लेखनीय है कि रानी पद्मिनी सहित हजारों नारियों द्वारा जौहर किए जाने की घटना को आज भी मेवाड़ में जौहर मेले के रूप में मनाया जाता है।जुलूस में हाथी-घोड़े और विभिन्न प्रकार की झाँकियाँ आकर्षक का केन्द्र रही।इसी कड़ी में 05 अप्रैल शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ शहर में जौहर मेला निकाला गया जिसमें राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।जौहर के जुलूस का दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा स्वागत-अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा जुलूस में सम्मिलित लोगों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई थी।इस दौरान दशनाम गोस्वामी समाज के चित्तौड़गढ़ दशनाम गोस्वामी नगर अध्यक्ष यशवंतपुरी गोस्वामी एडवोकेट,एडवोकेट सीपी गोस्वामी,नवनियुक्त चित्तौड़गढ़ दशनाम महिला गोस्वामी नगर अध्यक्ष महालक्ष्मी गोस्वामी सहित दशनाम गोस्वामी समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवी महिला-पुरुष उपस्थित रहे।जौहर-जुलूस में राजपूत समाज के महिला-पुरूष अलग अलग राजपूती परिधानों से सुसज्जित थे।