logo

कर्मकाण्डीय विप्र परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न

नीमच। कर्मकांडीय विप्र परिषद द्वारा रविवार को भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित माता के दरबार में दोपहर 2:00 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान मौजूद विप्र परिषद के बंधुओ द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई साथ ही आगामी संवत 2081 के प्रमुख उत्सवों के बारे में भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। विप्र परिषद के अध्यक्ष पंडित राधेश्याम उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मकांडीय विप्र परिषद धार्मिक नेतृत्व करता है और विगत 10 वर्षों से कर्मकांडी विप्र परिषद अपना होली मिलन समारोह मानता आ रहा है इस समारोह के दौरान यहां मौजूद विप्र बंधुओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई है साथ ही आने वाले संवत 2081 के प्रमुख उत्सवों के बारे में भी यहां विचार विमर्श किया गया है और नागरिकों के उज्जवल भविष्य व आर्थिक एवं आध्यात्मिक प्रगति प्राप्त करें की कामना भी की गई है। इस दौरान कर्मकांडीय विप्र परिषद के संरक्षक पंडित मालचंद शर्मा अध्यक्ष पंडित राधेश्याम उपाध्याय, उपाध्यक्ष पंडित प्रेम प्रकाश गोड,उपाध्यक्ष पंडित महेश शर्मा,मंत्री पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा सह सचिव दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष पंडित लक्ष्मण शास्त्री मीडिया प्रभारी पंडित राहुल शर्मा प्रवक्ता पंडित घनश्याम शास्त्री सदस्य सुनील मिश्रा एवं पंडित जयप्रकाश शर्मा मौजूद रहे।

Top