logo

लखेरा समाज द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव, माता के भजनों पर झूमी महिलाएं

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लखेरा समाज द्वारा फाग महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ समाज के चेना माता कुशलामाता मंदिर स्कीम नंबर 9 पर मनाया गया इस दौरान माता के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां भी यहां दी गई और मौजूद समाज के महिला पुरुष द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।लखेरा समाज के अध्यक्ष रतनलाल लखेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार को लखेरा समाज द्वारा समाज के चेनामाता कुशला माता मंदिर पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें यहां मौजूद महिला पुरुषों ने फूल और गुलाल से होली खेली है साथ ही माता के मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर खूब नृत्य किया गया कार्यक्रम के बाद सभी का सह भोज भी यह आयोजित किया गया।

Top