logo

अब अपने बच्चों से साइन लैंग्वेज में संवाद कर सकेंगे अभिभावक, साइन लैंग्वेज सीखने अभिभावकों के लिए ऑनलाइन स्मार्ट कक्षाएं हुई प्रारंभ, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

नीमच। मुख बधिर विद्यालय नीमच में मुख बधिर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी साइन लैंग्वेज सीखने के लिए ऑनलाइन स्मार्ट कक्षाएं प्रारंभ की गई है।जिसमे मुखबघिर बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी ऑनलाइन स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से साइन लेंग्वेज सीख रहे हैं। जिससे अब अभिभावक अपने बच्चों से साइन लैंग्वेज के माध्यम से बात कर सकेंगे। जिसकी शुरुआत सोमवार को रेड क्रॉस भवन में स्थित हेमंत मूकबधिर विद्यालय परिसर में की गई है जिसका निरीक्षण कलेक्टर दिनेश जैन जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने किया और स्मार्ट क्लास की सराहना की, कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड क्रॉस के माध्यम से हम लोग मुखबधिर बच्चों के लिए विद्यालय संचालित करते हैं और ऐसे बच्चे साइन लैंग्वेज के माध्यम से ही एक दूसरे की बात को समझ पाते हैं जिसको लेकर हमारे द्वारा इंदौर की आनंद सर्विस सोसायटी के मिस्टर एंड मिसेज पुरोहित की स्मार्ट क्लास यहां लगवाई है जिनके माध्यम से वे मुखबधिर बच्चों को साइन लैंग्वेज सीखाते हैं इसी के साथ ही एक नवाचार हमारे द्वारा यह भी किया गया है कि मुखबधिर बच्चों के माता-पिता के लिए भी यह क्लास प्रारंभ की गई है जिससे कि माता-पिता भी साइन लेंग्वेज शिख कर अब अपने बच्चों से साइन लैंग्वेज में बात कर सकेंगे, मूकबधिर बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज क्लास विगत 6 माह से चल रही है और लगातार इसका अपडेशन भी हमारे द्वारा लिया जाता रहा है इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों को डीसीए करने के लिए इंदौर भी भेजा गया है यदि वह डिग्री प्रोग्राम कर लेते हैं तो आगे उन बच्चों को जॉब मिलने में सहूलियत प्रदान होगी। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन रेड क्रॉस में स्थित बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया और यहां भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को भी परखा, साथ ही स्विप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर भी जागरूकता अभियान और सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली।

Top