नीमच। नवीन सत्र के आगाज के साथ ही रंगो के त्योहार धुलंडी,रंग पंचमी,रंग तेरस के उपलक्ष्य में जैन सोशल ग्रुप संगिनी ग्रेटर नीमच के परिजन एवं ग्रुप के सदस्यों का होली मिलन समारोह का आयोजन खेड़ापति बालाजी परिसर बघाना नीमच पर उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया।होली मिलन समारोह में आने वाले सदस्यों का रंग बिरंगी गुलाल लगाकर नृत्य करते हुए होली के गीतो के साथ स्वागत किया गया।उसके पश्चात नवकार मंत्र का उच्चारण राखी कोचट्टा ने किया और कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।इसके बाद विगत दिनों में ग्रुप ने जिन अपने परिजनों को खोया जिनमे संगिनी सदस्या पुष्पा राणावत, संगीनी सदस्या अलका बाफना के पति महावीर बाफना ,सुनील पटेल के होनहार पुत्र श्रेयांश पटेल, अशोक लोढ़ा की धर्म पत्नी श्रीमंती जया लोढ़ा एवं संगिनी सदस्या सुनीता मेहता की माताजी जिन्होंने जैन धर्म की उत्कृष्ठ साधना संथारा ग्रहण कर देवलोक हुए उन सभी को मोन श्रद्धांजलि दी और आत्म शांति की प्रार्थना की ग्रुप के दंपति सदस्य अशोक नांदेचा, निर्मला नांदेचा एवं राजश्री पामेचा, मंजू मेहता,राजेश धिंग ने होली पर अपनी प्रस्तुति दी ।संगिनी समस्याओं के लिए बाल टोकरी प्रतियोगिता, पुरुषो के लिए गुब्बारा फोड़ों प्रतियोगिता व सभी के लिए होली से संबंधित सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई ।होली विभिन्न गीतों के साथ डांस व नृत्य प्रस्तुत करते हुए एक दूसरे को रंग,गुलाल लगाई गई।संगिनी सदस्याओं ने होली के गानों पर डांस किया और गुलाल से एक दूजे को सरोबार कर दिया ।सभी ने सेल्फी लेकर ,वीडियो बनाकर इन उल्लास के पलो को अपने मोबाइल में कैद किया । सभी रंग बिरंगी विभिन्न होली की टोपिया पहन कर होली की मस्ती करते हुए खूब नाचे।55 से कम व 55+ सभी ने अपने बचपन की होली की यादों को जीवंत किया ।उसके बाद सभी के लिए ललित मेहता अनिल विनायका व अशोक नांदेचा ने सभी की सेल्फिया लेने व कार्यक्रम की वीडियो बनाने में भूमिका निभाई।ग्रुप के सदस्य व रीजन उपाध्यक्ष प्रकाश चोरड़िया ने विभिन्न सेवा गतिविधियों की व्यवस्था में तथा दिलाप चौधरी अरुण चोरड़िया , राकेश पगारिया आदि ने अन्य सामान्य व्यस्था में सहयोग दिया,माईक की व्यस्था राजेश मेहता ने सेवा प्रदान की। तो सुशील चौधरी ने सभी को अपने विभिन्न अंदाज में होली के रंगों में रंग कर आनंदित करने में भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में अपने को रंगने से रोक नही पाया क्यों की आनंद और उल्लास अलग अंदाज में छा रहा था ।इस कार्यक्रम में संगिनी अध्यक्ष तारा शीतल वया, सचिव गुणबाला नांदेचा, कोषाध्यक्ष राखी मनीष कोचट्टा, सदस्य रोशन चंदा छिंगावत, मनोहर अनीता जैन, दिलीप सुनीता जी चौधरी ,प्रकाश मंजू चौरडिया, अजीत रेखा गांधी, ललित मिताजी मेहता, नरेंद्र सुलभा डुग्गड, अरुण बिंदु चौरडिया, राकेश सीमा पगारिया, अनिल विनायक, मंजू राजेंद्र मेहता अजय सीमा पामेचा, सुशील रेणु चौधरी, राज श्री पामेला , कुसुम बोरिया,संतोष चौहान, अशोक निर्मला नांदेचा, अनिल सरिता नागौरी, भरत , सुषमा कोठारी, सुनील पदमा चोरडिया, कमल किरण लसोड़, पूर्व संगिनी अध्यक्ष रानी अशोक राणा, मंजू छिंगावत ज्योति कोठारी, सविता डूंगरवाल, विक्की वर्षा आचलिया, राजेश रंजना धींग, संदीप कुसुम जैन, निधि सुनील नाहर, अशोक शशि चौधरी आदि सदस्य व सदस्याओं ने भाग लिया।कार्यकम का संचालन ग्रुप की कोषाध्यक्ष श्रीमती राखी कोचेट्टा ने उत्कृष्ट अंदाज में किया।इस होली मिलन समारोह में हर सदस्य ने अपनी जिम्मेदारी निभाई व इस आयोजन को ऊंचाइयां प्रदान की । और रंगो के त्योहार को आनंद से सरोबार किया संगिनी अध्यक्ष तारा वया,सचिव गुणबाला नांदेचा ने
संचालन किया तथा कोषाध्यक्ष राखी कोचेट्टा ने आभार व्यक्त किया।