logo

वाहन रैली निकाल  चेटीचंड पर युवाओं ने दिया सामाजिक सद्भावना का संदेश,

नीमच। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के1074वें जन्मदिवस चेटीचंड के उपलक्ष्य में समाज के युवाओं ने पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में एक विशाल वाहन रैली निकालकर क्षेत्र वासियों को सामाजिक सद्भावना का संदेश दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार सिंधी समाज की वाहन रैली का शुभारंभ भागेश्वर मंदिर से सुबह 9 बजे हुआ। रैली में सबसे आगे चार पहिया वाहन  में भगवान झूलेलाल की तस्वीरों को सजाकर रथ बनाया गया जिस पर  युवा ढोलक की थाप के साथ भगवान झूलेलाल के भजन कीर्तन गा रहे थे। डीजे पर जी मने सिन्ध चमन का ...जिए मुंजी सिन्ध मात गोरिया पैंजी जिंद पैहंजे अंबा ने वतन था सिंधी वाह वाह आदि भजनों की स्वर लहरियां भी बिखर रही थी। इसके साथ ही रैली में खुली जीप को फूलों से रथ की तरह सजाया गया जिसमें सिंधी समाज के मुखी अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ,वरिष्ठ समाजसेवी नारायणदास होतवाणी नारी सेठ, सचिव महेश वरधानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा, जीतू तलरेजा , गजेंद्र चावला ,चंद्रप्रकाश मोमु लालवानी, चंदू तलरेजा लोकेश फतानी सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे। युवा वर्ग हाथों में केसरिया ध्वज लहराते चल रहे थे। रथ पर तिरंगा ध्वज भारत के स्वाभिमान का प्रतीक सजाया गया था। महिलाएं श्वेत केसरिया परिधानों में दोपहिया वाहनों पर चलायमान थी। समाज जन आयो लाल झूलेलाल सिंधी वाह वाह के जयकारे लगा रहे थे ।रैली मैं  ढोल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे ।ढोल की आवाज पर समाज जन थिरक कर नृत्य करने को मजबूर हो रहे थे। रैली भागेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई जो मेसी शोरूम चौराहा, फव्वारा चौक, कमल चौक ,विजय टॉकीज, गुरुद्वारा, किलेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन,  होली चौक फतेह चौक बघाना होते हुए कृषि उपज मंडी  से खाटू श्याम बाबा मंदिर ,श्री राम मंदिर, बिचला गोपाल मंदिर ,श्री राम चौक घंटाघर ,नरसिंह मंदिर, शीतला माता मंदिर ,नया बाजार, श्री बड़े बालाजी मंदिर ,फव्वारा चौक, सब्जी मंडी, सिंधी कॉलोनी ,शहीद हेमू कालानी चौराया, विकास नगर होते हुए झूलेलाल मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई जहां सुखमणि मंडल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी समाज जनों का पुष्पमाला से सम्मान किया। फव्वारा चौक स्थित वाल्मीकि प्रतिमा  पर सिंधी समाज के मुखी मनोहर अर्जनानी एवं पदाधिकारियों द्वारा  माल्यार्पण कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया । इसके साथ ही जुलूस में एक खुली जीप में मातृशक्ति भी केशरिया  ध्वज लहरा रही थी। विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुखमणि मंडल के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किए गए और बाबा झूलेलाल का भव्य दरबार भी सजाया गया मार्ग में स्थान स्थान पर विभिन्न समाज के पदाधिकारियों सब्जी मंडी चौराहा पर थोक फल विक्रेता संगठन बजरंग चौक, भोजू का चौराहा, फोर जीरो विद्युत केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों एवं भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, विकास परिषद शाखा नीमच, वैश्य जिला इकाई नीमच, विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, पार्षद दुर्गा शंकर भील, नौतन दास दादवानी, अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र, आराध्या संस्था की भाजपा नेत्री एडवोकेट माया मीनु  लालवानी, चंद्र प्रकाश मोमू लालवानी, चंद्रशेखर जयसवार, नन्हे 4 वर्षीय बालक हिमान सिंह ठाकुर   आदि ने पुष्प वर्षा कर रैली में उपस्थित समाज जनों का स्वागत सम्मान किया। बघाना में सिंधी समाज जनों द्वारा सिंधी समाज के मुखी मनोहर अर्जनानी का साफा बांध माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर टोडरमल चौराहे पर मॉर्निंग टी क्लब एवं मालव दर्शन परिवार की ओर से वाहन रैली में उपस्थित सिंधी समाज के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी का पुष्प माला पहनकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मालव दर्शन परिवार के राहुल जैन,तरुण राठौर, रवि मूलचंदानी, पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी, चंद्र प्रकाश मोमू लालवानी, भय्यु समता, मनीष जैन,आदि सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर वाहन रैली मैं उपस्थित समाज जनों का सम्मान किया गया।इसके साथ ही तोलानी परिवार द्वारा  शरबत ठंडाई का वितरण किया गया। सिंधी सोशल ग्रुप द्वारा भी मार्ग में स्वागत किया गया। विकास नगर स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में सुखमणि मंडल सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा वाहन रैली में शामिल सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया। अवसर पर दिलीप लालवानी ,भजन गायक कलाकार कमलेश आदि द्वारा आयो लाल झूलेलाल झूलेलाल , जय माता दी सहित विभिन्न भजन प्रस्तुत किये। झूलेलाल की पूजा अर्चना व आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया ।

Top