नीमच। संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में यादव महासभा सोशल ग्रुप और अंबेडकर सेवा केंद्र द्वारा पांच दिवसीय योग एवं लाफ्टर शिविर बुधवार से प्रारंभ किया गया है।शिविर 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सुबह 6:30 से 7:30 बजे यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल यादव सर्किल पर आयोजित किया जा रहा है। यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष घनश्याम सिंह अब और अंबेडकर सेवा केंद्र के संयोजक राकेश सोन ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध योग प्रेमी गुणवंत गोयल योग सीखा रहे है। शिविर का शुभारंभ यादव समाज के वरिष्ठ लक्ष्मी नारायण शिव और दरबारी लाल राजोरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर का बेंच लगाकर स्वागत किया गया। शिविर में यादव महासभा अध्यक्ष मनीष गोयल, घनश्याम सिंह प्लास, अयोध्या प्रसाद सिहा अमर सिंह यादव अमर सिंह यादव अमर सिंह जयंत मंगल मौर्य मनोहर अंव कारण डूंगरवाल अनिल जयंत पंकज तोमर पुष्कर जयंत और किशन व्यास सहित समाज जन उपस्थित थे। 14 अप्रैल को शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध लाफ्टर गुरु रमेश मौर्य जीवन में हास्य का महत्व बताएंगे।इस अवसर पर हेल्थ कोच कैलाश कणिक स्वस्थ जीवन की टिप्स देंगे और बीएमआई मशीन से हेल्थ चेकअप करेंगे।