सिंगोली(निखिल रजनाती)।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं समस्त क्षैत्रवासी भैंसरोडगढ़ द्वारा दिनाँक 20अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंच कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भैंसरोडगढ़ जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में किया जा रहा है।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सायँ 7:30 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथावाचक पूज्य संत श्री मुरली जी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा वहीं 16 अप्रैल मंगलवार को शाम 4 बजे से नया मंदिर से हनुमान मंदिर तक कलशयात्रा निकाली जाएगी जबकि 21 अप्रैल रविवार को शाम 4 बजे से हनुमान मंदिर से मूर्तियों के नगर भ्रमण की शोभायात्रा निकाली जाएगी।इसमें मुख्य प्रवचनकर्ता श्री श्री 108 श्री निरंजननाथ जी अवधूत(गौघाट आश्रम, अटरू बारां) होंगे।24 अप्रैल बुधवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक श्रीराम कथा,प्रातः 11:15 बजे प्राण प्रतिष्ठा,प्रातः 11:30 बजे महाआरती, दोपहर 12 बजे श्रीराम महायज्ञ पूर्णाहुति12:30 बजे कलश स्थापना,दोपहर 2 बजे धर्मसभा,शाम को 4 बजे महाप्रसादी एवं रात्रि 9 बजे विशाल भजन संध्या सम्पन्न होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र द्विवेदी क्षैत्रीय सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा की जाएगी।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर भैंसरोडगढ़ में रावतभाटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित है जिसका निर्माण 3410 वर्गफीट में किया गया है।03 एकड़ क्षेत्र में फैला मंदिर परिसर सुंदर गार्डन एवं विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों से सुसज्जित है।यहाँ पूर्व में 5 अप्रैल 1998 को हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी तभी से मंदिर परिसर सभी के सहयोग से निरंतर प्रगति पर अग्रसर है।यहाँ पर यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था वर्ष पर्यन्त रहती है।इसी मंदिर परिसर में शिव जल मंदिर निर्मित है।शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा 30 अप्रैल 2011 को की गई थी।रमणीय महाकालेश्वर जल मंदिर का निर्माण 39 फीट व्यास जल कुण्ड के बीच 7 खम्भों पर षट कोणात्मक धौलपुरी पत्थर की 15 फीट ऊँची छतरी से हुआ है।पंच कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ से पूर्व 23 मार्च से 23 अप्रैल तक 31 दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है।