logo

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल शक्ति केंद्र की कामकाजी बैठक संपन्न,

नीमच। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल नीमच के सातों शक्ति केंद्र 1 - 7 की कामकाजी बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत , विधानसभा विस्तारक मनीष भावसार ,आदित्य मालू ,सुनील कटारिया प्रभारी उपस्थित थे।जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार ने 10 करणीय कार्य पर चर्चा की व गांव चलो अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, बुथ स्तर पर चुनावी सामग्री, हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना,बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना,पिछले तीन चुनाव के मतगणना के परिणाम, अधिक मतदान कैसे करें, 85 प्लस वोटरों की सूची, बुथ विजय अभियान कार्य योजना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम में अमन दीवान,दीपक पुरोहित,विक्की छाबड़ा,उमंग सुराह,विकास नामदेव आलोक सोनी, वंदना खंडेलवाल,विनीत पाटनि,विष्णु राठौर, योगेश कविश्वर,धर्मेश पुरोहित अरुण प्रजापति, नीरज अहीर,रामा ग्वाला, राजू अहीर,अमित गर्ग, मनीष अग्रवाल,मुकेश सिसौदिया,बसंत कोठियां, ताराचंद आशर्मा , जयप्रकाश दीवान,अनिल सुराह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राम गोपाल पाराशर ने किया तथा आभार महामंत्री कृष्णा मेहरा ने व्यक्त किया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक पुरोहित द्वारा दी गई |

Top