logo

लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकलें भगवान श्री झूलेलाल, चल समारोह में नाचते झूमते निकले समाज जन, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, अखंड भोग साहब एवं लंगर प्रसादी के साथ हुवे विभिन्न आयोजन

नीमच। भगवान श्री झूलेलाल जी का 1074 वां जन्मोत्सव पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में गठित 'चेट्रीचंड्र उत्सव समिति' नीमच द्वारा सिंधी समाज की समस्त संस्थाएं, संगठन व संपूर्ण सिंधी समाज के साथ सामूहिक होकर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 11 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव भव्यता के साथ हर्षोल्लास से स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव 'आश्रम' मंदिर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है।'चेट्रीचंड्र उत्सव समिति' ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त 11 दिवसीय "चेट्रीचंड्र महोत्सव-2024" का आगाज विगत दिनों पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी की अध्यक्षता एवं पंचायत के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में सिंधी सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित श्री झूलेलाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता से हुआ। इस अवसर पर समाज के सभी संगठन एवं संस्थाओं द्वारा विभिन्न आयोजन आयोजित किए गए।इसी श्रृंखला में आज बुधवार को श्री झूलेलाल जी का अभिषेक प्रात: 06:30 बजे, श्री झूलेलाल जी की ज्योत जागरण श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा प्राप्त 08:00 बजे किया गया।इसके बाद भगवान श्री झूलेलाल जी विशाल शोभायात्रा प्रात:10 बजे से निकाली गई। जिसमें वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल भव्य रथ पर सवार होकर लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकलें, यह चल समारोह भागेश्वर मंदिर से ढोल ढमाकों बेंड बाजो व डीजे के साथ प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिला पुरुष युवा व बच्चे शामिल थे,चल समारोह में विभिन्न झांकियां भी निकाली गई जो आकर्षण का केन्द्र रही।वही श्री झूलेलाल बालक मंडली द्वारा दोपहर 12:15 बजे श्री अखण्ड पाठ साहब का भोग साहब,दोपहर 02 बजे लंगर प्रसादी, दोपहर 03 बजे ठंडाई प्रसादी का वितरण किया। 'चेट्रीचंड्र उत्सव समिति' द्वारा समाजजनों के लिए सायं 07 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खाने पीने के नि:शुल्क स्टॉलो के साथ 11 दिवसीय "चेट्रीचंड्र महोत्सव-2024" का समापन किया।

Top