logo

गहरे नाले में गिरी गाय की गउ सेवा दल ने बचाई जान, मालिक का पता लगाकर छोड़ा घर

नीमच। पीड़ित व घायल गोवंश की सेवा कार्य में लगा गउ सेवा दल विगत लंबे समय से गोवंश की सहायता और बीमार गाय का उपचार करने का कार्य करता आ रहा है इसी कड़ी में बीती रात शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र में गहरे नाले में गिरी गाय को गउ सेवा दल के सदस्यों ने निकाला और उसे उसके मालिक तक पहुंचा यही नहीं घायल होने के कारण घायल गाय का उपचार भी गउ सेवा दल के सदस्यों द्वारा कराया गया मिली जानकारी के अनुसार गऊ सेवा दल टीम को आज सुबह 11 बजे ग्वालटोली के पास इन्दिरा नगर रोड पर नाले मे गौ वंश गिरी होने की सूचना मिली,जिसपर गउ सेवा दल के सदस्य मोके पर पहुचे जहा जानकारी मिली को गाय रात को ही नाले मे गिर गई थी जिसे आसपास के रहवासीयो ने निकाल कर उपचार करवाया था परन्तु फिर गाय नाले मे गिर गई, गाय नाले के ऊपर ढकी फर्शी के नीचे फसी हुई थी जिसे नगर पालिका की जे सी बी से हटाया व जेसीबी की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला,करीब एक घंटे की मशक्कत से गऊ सेवा दल टीम के सदस्यो ने गाय के कान पर लगे टेग को पशु चिकित्सक को भेजकर मालिक का पता लगाया जिसमे गाय का  मालिक वार्ड नंबर 8 भगवान पूरा निवासी की थी जिसे पशु चिकित्सक से उपचार करवा कर अपनी गौ एम्बुलेंस से मालिक के घर तक छोड़ा गया।जहा गौ माता का उपचार हो सके गऊ सेवा दल टीम ने चार दिनो मे शहर वासियो की सूचना पर तीन बीमार गौ वंश को मालिक का पता लगाकर घर तक अपनी गौ एम्बुलेंस से छोड़ा है।इस सेवा कार्य मे गऊ सेवा दल टीम नीमच ,नगर पालिका नीमच,स्थानीय रहवासियो का सराहनीय योगदान रहा।

 

Top