logo

नगर में चतुर्थ रक्तदान शिविर कल।

कुकडे़श्वर--मनोज खाबिया श्री सहस्त्र मुखेश्वर की पावन नगरी में दिनांक 12/01/2022  बुधवार को  नगर की समाजसेवी संस्था सजग द्वारा चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन भगवान महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। संजग टीम के युवाओं ने नगर की समस्त जनता एवं आसपास के सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि रक्तदान शिविर में अपने रक्त का अमूल्य दान करके किसी के जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें एवं अन्य लोगों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करें।

Top