नीमच। शहर के गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन में मंगलवार रात श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप की वर्ष 2024-25 के लिए गठित नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें निवृत्तमान पदाधिकारियों ने नए को पिन लगाकार पदभार व बैग सौंपा। इन सभी नए पदाधिकारियों को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मप्र सरकार के पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व मंडी बोर्ड संचालक राजेश अग्रवाल बदनावर ने सभी को अपने पद की शपथ के साथ समाज सेवा का संकल्प दिलाया।सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद अग्रसेन स्तुति का वाचन दीप्ति गर्ग तथा अग्र धवज वंदना नीतू मित्तल ने प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि समाज के निराश्रित और असहाय पिछड़े वर्ग के विकास बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता हैं। पीड़ित मानवता की सेवा ही राष्ट्र की सच्ची सेवा होती है। सामाजिक एकता के बिना राजनीतिक प्रतिनिधित्व के अधिकार नहीं मिलते है। आधुनिक युग में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए शिक्षा संवैधानिक अधिकार है। अग्रवाल समाज की जनसंख्या कम हैं लेकिन कुलदेवी लक्ष्मी माता की कृपा से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है। समाज के पिछड़े वर्गों की सहायता करना चाहिए, तभी सभी समाज राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल हो सकते हैं।सोशल ग्रुप विगत 26 वर्षों से समाज सेवा के लक्ष्य को लेकर निरंतर सामाजिक गतिविधियां आयोजित कर रहा है। इसमें मातृशक्ति भी सहयोगी है। अग्रवाल समाज नीमच के नवीन अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र ने कहा कि समाज सभी को साथ लेकर टीम भावना के साथ कार्य करें तो समाज को नई ऊंचाइयां मिल सकती है। अग्रसेन सोशल ग्रुप के निवृतमान अध्यक्ष गिरधारीलाल गोयल ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी समाज सेवा के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रयास किए गए।निवृतमान सचिव गोपाल कृष्ण गर्ग ने कहा कि ग्रुप के माध्यम से विगत वर्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेत्र शिविर, औषधि वितरण वन विहार, भागवत कथा, अग्रसेन जयंती, गणेश उत्सव ,बांसवाड़ा सुंदरी तीर्थ यात्रा, होली मिलन फाग उत्सव, श्याम भजन संध्या, जल मंदिर जल सेवा जैसे अनेक सेवा गतिविधियां आयोजित की गई। नव मनोनीत अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि वे समाज जनों के मार्गदर्शन एवं सुझाव को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को कॅरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन शिविर तथा चिकित्सा शिविर व तीर्थ यात्रा ऐसी सेवा गतिविधियों के लक्ष्य को अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे। साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। अहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने भी समाज सहयोग के लिए अपने विचार व्यक्त किए। बनवारी लाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी, सलाहकार, सह सचिव, अग्रसेन अहसास के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों को शपथ मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल द्वारा दिलाई गई। इसके बाद पुराने अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष द्वारा नए को पिन लगाकर और बैग का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निवृतमान कोषाध्यक्ष अनिल गोयल व नए सतीश गोयल भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमल अग्रवाल एवं सपना गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शपथ संचालन अनिल गोयल एपटेक ने किया। आभार सचिव आशीष रामजी गर्ग द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अग्रजनों के अलावा खंडेलवाल, माहेश्वरी, जैन समेत विभिन्न समाजों के भी पदाधिकारी व अन्य प्रमुख आमंत्रित अतिथि मौजूद थे।