नीमच। छात्रसंघ जिला नीमच एवं मारुति नंदन मित्र मंडल नीमच के संयुक्त तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा महोत्सव के अंतर्गत नीमच के इतिहास में पहली बार फव्वारा चौक के समीप नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार 9 अप्रैल को श्री बालाजी विराट भजन संध्या में अलौकिक विराट श्री राम जी दरबार एवं तीर्थ मंडफियाजी भादसोड़ा से पधारे सांवरिया जी सेठ का दरबार फूलों की आकर्षक गैलरी गुफा द्वार से श्रृंगारित किया । इस अवसर श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर में गोविंद उपाध्याय मनासा के मुखारविंद से दोपहर 3:30 से 7 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में रात्रि 9 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन किया जिसमें भीलवाड़ा राजस्थान की प्रख्यात भजन गायिका आकृति मिश्रा, रामगंज मंडी कोटा की भजन गायिका संगीता पाटीदार, प्रतापगढ़ राजस्थान के नवीन बाबा अपने भजनों की मधुर सरिता बहाई।इस अवसर पर अखंड ज्योत के दर्शन, छप्पन भोग, इत्र पुष्प वर्षा एवं भव्य दरबार श्रद्धालु भक्तों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।