नीमच। फुलेरिया माली समाज नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आज गुरुवार 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में फुलेरिया माली समाज नवयुग मंडल द्वारा विशाल वाहन रैली श्री सांवलिया सेठ मंदिर नीमच सिटी से निकाली गई,यह वाहन रैली श्री सावरिया सेठ मंदिर से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड बारादरी नया बाजार घंटाघर पुस्तक बाजार भारत माता चौराहा कमल चौक फवारा चौक मेसी शोरूम डाक बंगला यादव मंडी नीमच सिटी होते हुवे पुनः श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर समाप्त हुई, उसके पश्चात महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर वरिष्टों का सम्मान एवं वरिष्ठों के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूल के विचारों पर प्रकाश डाला गया,नवयुवक मंडल अध्यक्ष अनिल माली ने जानकारी देते हुवे बताया कि फुलेरिया माली समाज नवयुवक मंडल द्वारा हर वर्ष समाज के आराध्य पितृ पुरुष ज्योतिबा फुले की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है इस वर्ष भी 197 वी जयंती फुलेरिया माली समाज नवयुवक मंडल द्वारा मनाई जा रही है जिसको लेकर वाहन रैली निकाली गई है यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरी जिसमें समाज के महिला पुरुष युवा व बच्चे शामिल रहे रैली समाप्ति के बाद वरिष्टों का सम्मान और उनका उद्बोधन एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किए गए।