logo

भारत विकास परिषद शाखा नीमच के माध्यम से नेत्रदान प्राप्त

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के माध्यम से इस सत्र का प्रथम एवं अभी तक का 5 वा नेत्रदान संस्था सदस्य  संदीप  दरक के ताऊजी स्व हनुमान प्रसाद जी दरक के निधन पश्चात प्राप्त हुआ।सागर मंथन परिषद परिवार के सदस्यों ने  दुःख की इस घड़ी मे दरक परिवार द्वारा किए गये इस अमूल्य महादान के लिए ह्रदय से आभार साधुवाद प्रकट किया।नेत्रदान प्राप्ति के दौरान सुनील सिंहल, अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल  मनोज माहेश्वरी,रवि महेश्वरी का सहयोग प्राप्त हुआ एवं नेत्रदान प्रेरणा करता के रूप में संदीप दरक का योगदान रहा वही नेत्र उपार्जन करने में गोमाबाई अस्पताल की टीम मोजूद रही। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।

Top