सिंगोली(निखिल रजनाती)।सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,मत मतदाता मतदान बढ़ती रहे नीमच की शान के नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सिंगोली नगर में 11 अप्रैल गुरुवार को मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया।लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि के अंतर्गत गुरुवार को सिंगोली परिषद कार्यालय से मतदाता रथ को नगर के विभिन्न चौराहों और वार्डों में घुमाकर मतदान के प्रति मतदाताओं और नागरिकों को जागरूक किया गया रथ नगर के नवीन बस स्टैंड,तिलस्वा चौराहा,पुराना बस स्टैंड,बापू बाजार होते हुए नगर के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुँचा जहाँ पर उपस्थित नागरिकों और महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।इस दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी मतदान में हो सक्रिय भागीदारी,मत मतदाता और मतदान बढ़ती रहे नीमच की शान जैसे नारे भी शपथ के दौरान लगाए गये।मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।अभियान निरंतर संचालित किया जाएगा और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील की जाएगी।आयोजन के दौरान निकाय कर्मचारी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं महिला-पुरूष उपस्थित रहे।