logo

शादी की पत्रिका बांटने आए दूल्हे की बाइक हुई असंतुलित, सड़क किनारे खड़े दंपति और एक अन्य वाहन को मारी टक्कर, महिला व दूल्हे को आई मामूली चोट,

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल चौराहे पर शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें शादी की पत्रिका बांटने आए दूल्हे की बाइक असंतुलित हो गई जिसके बाद वह तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े दंपत्ति की बाइक से  जा टकराया इस के साथ ही वह एक और अन्य वाहन से जा भिड़ा इस घटना में महिला सहित बाइक सवार दूल्हा मामूली चोटिल हुआ है घटना के बाद मौके पर विवाद की स्थिति बन गई जिसमें मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आपसी समझाइश देकर मामला शांत कराया गया वही विवाद के बाद दोनों  पक्ष घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक पिता बद्री दास बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ग्वाल तालाब जिसका 6 दिन बाद विवाह होना है और वह आज शुक्रवार दोपहर अपनी बाइक क्रमांक एमपी 44 एमएच 1309 पर सवार होकर जीरन से शादी की पत्रिका बाटता हुआ नीमच पहुंचा था इस दौरान कैंट थाने के सामने अस्पताल चौराहे पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे वह सड़क किनारे खड़े दंपत्ति की बाइक क्रमांक एमपी 44 एमएल 8240 से जा टकराया इसके बाद वह एक और सड़क किनारे खड़े वाहन चालक क्रमांक एमपी 44 एम यू 9756 से  जाभिड़ा इस घटना में सड़क किनारे खड़ा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वही महिला भी घायल हो गई जिसके बाद मौके पर सभी के बीच बहस शुरू हो गई और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।विवाद होते देख मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आपसी समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया। घटना में रितु पति योगेश उम्र 31 वर्ष ग्राम मोड़ी को भी मामूली चोट आई थी ओर अभिषेख भी मामूली चोटिल हुवा था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Top