नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुवार देर शाम दशहरा मैदान नीमच पर गणगौर मेले का आयोजन ईशर गणगौर की प्रतिमाओं को सजाकर पूजा अर्चना के साथ किया गया। जहां महिलाओं ने कतार बद्ध होकर ईशर गणगौर को भोग लगाकर झाले दिए। मेला देर रात्रि तक चलता रहा।महिलाओं का प्रमुख त्यौहार गणगौर नीमच नगर में बड़े हर्ष उल्लास उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।चेत्र कृष्णा एकम से प्रारंभ होकर चेत्र शुक्ला तीज तक चलने वाले प्रमुख त्योहार में गणगौर ईशर की महिलाएं प्रतिदिन की पूजा करती है शीतला सप्तमी के दिन गणगौर की झेल सवेरे गांधी वाटिका से निकाली जाती है गुरुवार को गणगौर तीज के दिन प्रातः से ही महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर एकत्रित होकर गणगौर की पूजा की । शाम 6 बजे से गणगौर की सवारी चल समारोह के रूप में माहेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए मेला स्थल दशहरा मैदान पहुंची जहां महिलाओं ने गणगौर को भोग लगाकर झाले दिए। दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले गणगौर मेले के लिए 11 अप्रैल गुरुवार को शाम 6 बजे घंटाघर के पास नरसिंह मंदिर से गणगौर की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची जहां पर भंवर म्हाने पूजन दियो गणगौर आदि भजनों की स्वर लहरियों पर महिलाओं ने गणगौर की पूजा की और ईशर गणगौर का मुंह मीठा करवाया एव महिलाओं और बच्चों ने उत्साह के साथ धार्मिक सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भाग लिया। यहां मेले जैसा माहौल सामने आया और कई महिलाओं ने पितांबरी लाल पीली साड़ी पहनकर पारंपरिक परिधानों में गणगौर मेले में सहभागिता निभाई। गणगौर मेला संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल गैस, नवीन गट्टानी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया कि गणगौर का पर्व 16 दिन तक महिलाओं द्वारा पूजन गणगौर के झाले देकर शोभा यात्रा निकालकर मनाया जाता है ।नीमच में विगत 80 वर्षों से मेला आयोजित किया जा रहा है गुरुवार को गणगौर के मेले में गणगौर की पूजा की परंपरा का निर्वहन किया गया इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर के भजनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम स्थल पर मेले जैसा माहौल रहा।
.....
बरसात के कारण टाउन हॉल में मनाया गणगौर का मेला ,
...
सामाजिक कार्यकर्ता नीलम गर्ग द्वारा भाजपा नेता संतोष चोपड़ा को बरसात होने की सूचना दी गई जिस पर संतोष चोपड़ा ने तत्काल टाउन हॉल की सुविधा उपलब्ध कराई और गणगौर का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित किया गया।
गणगौर और ईद का चल आरोह निकला साथ-साथ
गणगौर की शोभा यात्रा जब पटेल चाल से निकल रही थी तब ईद का जुलूस भी सामने आ गया था ।जिसपर मौके पर उपस्थित एसडीएम ममता खेड़े द्वारा दोनों चल समारोह को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से निकला गया।वही सुरक्षाकर्मी पूरी शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुवे थे।