logo

ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा की गई अनूठी पहल, जल संरक्षण को लेकर निकाली रैली दिया जागरूकता का संदेश, पौधे व सकोरों का भी हुआ वितरण

नीमच। इस वर्ष अल्प वर्षा के चलते शहर में जल संकट गहराने लगा है नगर पालिका द्वारा दो दिन छोड़कर तीसरे दिन अल्प समय के लिए जल वितरण किया जा रहा है जिसके चलते भीषण गर्मी के दौरान शहर की जनता को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है जल संरक्षण को लेकर शनिवार को ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी और भारत माता चौराहे पर संपन्न हुई जहां बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई और आम जनता से जल संरक्षण की अपील की गई इस दौरान कलेक्टर की अध्यक्षता में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पौधे और पक्षियों के लिए सकोरों का वितरण भी इस दौरान किया गया, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक माधुरी चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल और ज्ञानोदय द्वारा जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जाती है इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों द्वारा जल संरक्षण पानी बचाओ को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली और भारत माता चौराहे पर समाप्त हुई जहां बच्चों द्वारा आम नागरिकों को जल संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया, साथ ही विभिन्न प्रजाति के पौधों और पक्षियों के लिए सकोरों का वितरण भी यहां किया गया है कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि आज ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा पानी बचाओ का संदेश रैली के माध्यम से दिया गया है बच्चों ने बहुत ही अभिनव पहल करते हुए आकर्षक प्रस्तुति भी यहां दी है इस वर्ष अल्प वर्षा के चलते पानी की कमी देखने को मिल रही है वर्ल्ड में 100 करोड़ से अधिक लोग पानी से प्रभावित है कहीं ऐसा ना हो कि हमारे पास खाने को अन्य तो हो लेकिन पीने को पानी नहीं ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो जिसको लेकर आज ज्ञानोदय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है ऐसे कार्यों में अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर जल संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए आम जनता से यही अपील है कि पानी को व्यर्थ ना बहाए।

 

Top