logo

अफीम पट्टा दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी,3 लाख लेकर चम्पत हुवा धोके बाज पीड़ितों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में की शिकायत 

 

नीमच। अफीम पट्टे के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर दो व्यक्ति कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे जहां उन्होंने अफीम पट्टा दिलाने के नाम पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी आवेदन के माध्यम से कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रस्तुत की पीड़ितों ने आवेदन में बताया कि उनका नाम जुल्फीकार पिता लतीफ मोहम्मद जाति पिंजारा निवासी ग्राम दड़ोली तहसील जावद ओर सुरेश पिता उदयराम जाति धाकड़ निवासी ग्राम खेड़ा मोका का ढोल तहसील सिंगोली के है और हमारी कृषि भूमि पर अफीम पट्टे के लिए हमारा सम्पर्क नरेन्द्रदास उर्फ पप्पु पिता भोनीदास जाति बैरागी निवासी ग्राम पिपलोन से हुवा जिसने हमसे कहा कि मेरी नारकोटिक्स विभाग व अधिकारियों ओर राजनिती में अच्छी जानपहचपान हैअगर तुम चाहों तो मैं तुम्हे अफीम का पट्टा दिलवा सकता हूँ और दिनांक 02 फरवरी 2021 को हमसे किश्तों में तीन बार करीब 3,00,000 तीन-तीन लाख रूपये ले लिये, जब हमनें अफीम का पट्टा बनाने पर दबाव दिया तो उसके द्वारा हम प्रार्थी को एक लिखापढ़ी करके दी लेकिन बाद में लिखापढ़ी वापस ले गया ओर कहा कि मैं तुम्हे तुम्हारे रूप्ये वापस दे रहा हूँ परंतु रूपये नही दिये,इसी प्रकार हमारे  कहने पर परिचितों द्वारा भी अफीम के पट्टे ओर योजनाओं के नाम पर रूपये दिलवाय गए।जिसको लेकर वे लोग भी हमे रुपए वापस दिलाने के लिए परेशान कर रहे है इसके अलावा तहसील नीमच व नीमच शहर में भी उक्त नरेन्द्र दास ने अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर रूपये लिये है और बैखौफ नीमच शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घुम रहा है ओर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है शिकायती आवेदन में मांग की गई है कि ठग नरेन्द्रदास से हमारे रूपये दिलवाये जाये ओर नरेन्द्रदास के विरूद्ध ठगी एव धोखधड़ी के मामले में सख्त कार्यवाही की जाए।

 

Top