logo

शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, की कार्यवाही की मांग, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर मामला किया शांत,

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निजी एरन हॉस्पिटल में 3 दिन से भर्ती 70 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई,जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जम कर हंगामा खड़ा करदिया,हंगामें की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कर परिजनों को समझाइश देकर मृतक के शव को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। हालांकि परिजनों ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के सामने शर्त रखते हुवे बिना चीरा लगाए पीएम करने की बात कही,जिस पर विवाद होने की आशंका के चलते चिकित्सकों ने पीएम के लिए मना करदिया।जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से लिखित आवेदन लिया और बिना शव परीक्षण के मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।उक्त मामले में मृतक के परिजन नाती क्षितिज दायमा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नाना जी राजमल पिता नाथूलाल सांवरिया उम्र 70 वर्ष निवासी जावद को प्राइवेट पार्ट में समस्या होने के कारण 3 दिन पूर्व नीमच के एरन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था डॉक्टर राजेंद्र एरन द्वारा बताई गई सभी जांच और उपचार हमारे द्वारा कराया गया परंतु ऑपरेशन के बाद से ही हमारे नाना जी राजमल की ब्लडिंग नहीं रुक रही थी और कैसे बिगड़ता जा रहा था जिसके बाद डॉक्टर राजेंद्र एरन द्वारा अन्य चिकित्सक डॉक्टर चौधरी एवं डॉक्टर अशोक जैन को भी यहां उपचार के लिए बुलाया परंतु उनसे भी स्थिति नहीं सम्भली और हमें गुमराह करते रहे आज शनिवार को नाना जी राजमल की तबीयत अधिक बिगड़ गई इस दौरान नर्सों द्वारा उन्हें बोतल भी लगाई गई इसके बाद उनकी मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर राजेंद्र एरन पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं उक्त मामले में जब डॉक्टर राजेंद्र एरन से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार करदिया।

Top