logo

हिंदू जागरण मंच ने मनायी डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

नीमच। हिन्दू जागरण मंच जिला नीमच नगर टीम द्वारा शिक्षा की अलख जगाने वाले समाज सुधारक संविधान निर्माता महामानव डॉ भीम राव अंबेडकर जी के 133 वे जन्मोत्सव पर रविवार को उनकी प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर उन्हे याद कर उनकी जन्म जयंती बनाई है। ओर उनके पद चिन्हों पर चलने सलकल्पित हुवे, इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य रोहित  नरवाले, पार्षद एडवोकेट शशि कुमार कल्याणी, समाजसेवी करन नकवाल, वाल्मिकी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उमेश कल्याणी, प्रेम गिरी सहित अन्य सदस्य मोजूद थे।

Top