नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शहर के महू रोड स्थित बर्फ फैक्ट्री के पीछे श्रीपाल वाले भेरुजी व माताजी मंदिर पर शनिवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें पाल वाले भेरुजी का अलौकिक दरबार सजाया गया और छप्पन भोग का नैवेद्य भी अर्पित किया गया।रात्रि में पाल वाले भेरुजी के दरबार में प्रसिद्ध भजन गायक दिलीप गवैया जयपुर एव नवीन बाबा प्रतापगढ़ द्वारा एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। भक्तों ने दरबार में नृत्य कर बाबा के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई। भजन संध्या देर रात तक चलती रही जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।