logo

अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जाँच में

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली देवली में बीती देर रात 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह लगी तो वह उसे मृत अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल पिता शांतिलाल नायक उम्र 30 वर्ष मूल निवासी ग्राम सेंधवा राजस्थान जो कि वर्तमान में अपने ससुराल ग्राम रावली देवली में निवास कर रहा था बीती देर रात मोहनलाल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना परिजनों को सुबह लगी जिस पर वह मोहनलाल को म्रत अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां सिटी पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है

Top