logo

अम्बेडकर जयंती पर निकली रैली, भीमसभा का भी हुआ आयोजन

नीमच। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति नीमच द्वारा विश्वरत्न,संविधान निर्माता डॉ.भीमरावजी अम्बेडकर के 133 वीं जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को म.प्र.अजाक्स एवं समस्त सामाजिक संगठनों तथा सभी भीम अनुयायी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें आज प्रातः 11 बजे बौद्ध वाटिका,दशहरा मैदान से रैली प्रारंभ हुई जो ढोला ढमाकों व बेंड बाजों की धुन पर शहर के प्रमुख मार्गों विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फावारा चौक एसपी कार्यालय से होते हुए डॉ.अम्बेडकर सर्कल पर पहुंची जहां रैली का समापन डॉ.अम्बेडकर सर्कल पर भीम सभा के रूप में किया गया।भीम सभा को विभिन्न संगठनों के प्रमुख व भीम अनुयायी द्वारा संबोधित किया गया। आजाक जिला अध्यक्ष यशवंत कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती भीम अनुयायियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई जा रही है डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर बौद्ध वाटिका से रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल पर समाप्त हुई यहां समाज के पदाधिकारियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भीम सभा का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने उद्बोधन दिए गए। इस दौरान अजाक्स के समस्त संगठन और भीम अनुयाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Top