नीमच। भीषण गर्मी के दौर में बेजुबान पशु पक्षियों को पिने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश में सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन के अभियान सकाेरा विथं सेल्फी अभियान सीजन-5 के तहत प्रतिदिन परिंडे बांधने का कार्य निरंतर जारी है आज रविवार को संस्था द्वारा रामपुरा कस्बे के विभिन्न गांव जन्नाेद, भमेसर,चचाेैर,लसुड़िया एवं मंदसौर शहर में सार्वजनिक एवं प्रशासनिक स्थानो पर 133 परिंडे बांधे गए कार्यक्रम की शुरुआती तौर पर ग्राम पंचायत जन्नाेद में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जन्मजयंती मनाई गई।। तत्पश्चा गांव के सार्वजनिक ,प्रशासनिक एवं गांव के मुख्य चौराहे पर परिंडे लगाए गए संस्था ने आज विभिन्न गांवों में परिंडे लगाए एवं प्रतिदिन परिंडे में पानी भरने का संकल्प लिया गया संस्था के नीमच जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था 21000हजार परिंडे लगाएंगी, परिंडे लगाने का कार्य 1 अप्रैल से निंरतर जारी है और यह अभियान 5 जुन तक चलाया जाएगा इस अवसर पर जन्नाेद पंचायत सरपंच दिलखुश अहिरवार, भमेसर सरपंच पुरालाल डबकरा, संस्था के रामपुर तहसील अध्यक्ष नितिन घावरी, सफलता मुजावदिया, सचिव हेमंत मेघवाल, संगठन मंत्री साक्षी राव, ज्योति बैरागी, महासचिव स्नेह लता मुजावदिया, मीडिया प्रभारी मनीष मालवीय,सलोनी मोदी, उपाध्यक्ष संजना घारू, सूचना मंत्री नेहा सुथार, संगठन मंत्री अरबाज पठान, राहुल अहिरवार, सदस्य पंकज मालवीय एवं गांव के नागरिक मौजूद रहे।उक्त जानकारी रामपुरा तहसील मिडिया प्रभारी विष्णु मालवीय द्वारा दी गई।