logo

शाकम्भरी सेवा समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता के भजन कीर्तन का किया गया आयोजन

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री शाकम्भरी सेवा समिति नीमच के तत्वावधान में आज रविवार को दोपहर 2.00 बजे से स्थानीय सीएसवी अग्रोहा भवन पर शाकम्भरी माता के भजन कीर्तन का आयोजन किया  गया।जिसमें माताजी की ज्योत जलाई गई एवं फूलों से माताजी का मनमोहक दरबार सजाया गया।कार्यक्रम में माता को 56 भोग का नैवेद्य भी अर्पित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत भजन गायक राहुल गेहलोत, दिनेश मानसिंहका, मिताली मानसिंहका द्वारा मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर माताजी का फलों से अभिषेक भी किया गया।वही अंत मर सायं 6.30 बजे महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।इस दौरान अध्यक्ष गोपाल सिंहल सचिव कमल एरन कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गर्ग उपाध्यक्ष कमल मित्तल सह सचिव गोपाल सिंहल व कार्यकारिणी सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्री शाकंभरी सेवा समिति के सदस्य एवं भक्त मौजूद रहे।

Top