सिंगोली। 11 जनवरी मंगलवार को सिंगोली के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर मनाई गई।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी ने स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा गांधी जी के साथ शास्त्रीजी ने कई आंदोलन किए और जेल तक भी गए।श्री जोशी ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी उत्तरप्रदेश के वाराणसी में जन्म हुआ और उनके पिता शिक्षक थे,इनका जीवन कठिन परिस्थितियों से भरा था क्योंकि उनके जन्म के 18 महीने के बाद ही पिता की मृत्यु हो गई जिसके चलते ननिहाल में लालन पालन हुआ तथा देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा वहीं नेहरूजी के देहांत के बाद श्री लालबहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने देश के विकास और तरक्की के लिए कई काम किए।शास्त्रीजी ईमानदार और सरल स्वभाव के प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया एवं एक ईमानदार प्रधानमंत्री की मिसाल कायम की।कार्यक्रम में संजय नागौरी ने भी उदबोधन दिया जबकि नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव, ब्लॉक कांग्रेस के महेश सुतार, संजय मेहता,पूर्व पार्षद अनवरभाई,पूर्व पार्षद जमनालाल सेन,खाजू भाई,प्रतापसिंह, माधवलाल छानेना,सोहनलाल बलाई,मुराद,पूरणमल सेन,राजू सेन,सुरेंद्र,प्रतापसिंह,दिनेश ठेकेदार,दिनेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।अन्त में नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मेव ने आभार व्यक्त किया।