logo

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निकला चल समारोह

नीमच। विश्वरत्न, संविधान निर्माता डॉ.भीमरावजी अम्बेडकर के 133 वीं जन्मोत्सव के अवसर पर मराठा ग्रुप द्वारा रविवार देर श्याम भागेश्वर मंदिर के पास स्थित बस्ती से चल समारोह निकाला गया यह चल समारोह भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित बस्ती से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर रोड टीवीएस शोरुम चौराहा अंबेडकर मार्ग होते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्किल पर पहुंचा जहां चल समारोह का समापन किया गया इसके साथ ही ग्रुप के सदस्यों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म जयंती महोत्सव मनाया। चल समारोह में सबसे आगे ढोल पर युवा थिरक रहे थे वही डीजे पर महिलाएं व बालिकाएं नृत्य करती हुई चल रही थी।

Top