नीमच। केरियर गाइडेंस शिविर से समाज के युवाओं को एक नई दिशा मिलती है।छात्र-छात्राओं को किस दिशा में जाना है उसकी जानकारी भी मिलती है ऐसे आयोजन कर्ताओ को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं उक्त बात अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने कही, उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से निश्चित समाज के युवा आगे बढ़ेंगे कार्यक्रम के आयोजन महासभा के महामंत्री मांगीलाल सेठिया युवा संगठन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र उदीया प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीपघाटिया जिला अध्यक्ष जगदीश घटिया एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है उक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में दूसरी बार पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में पोरवाल छात्रावास में पोरवाल समाज के युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस के शिविर का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ श्याम मुजाविदया एवं नेहा मुजाविदया दुबई ने छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद किस दिशा में अपने कदम बढ़ाना चाहते हैं उसके लिए गाइडेंस किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी मंदसौर युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सधवी अखिल भारतीय पोरवाल महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटिया ऐरआवआलआ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरेश धनोतिया युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजाविदया देवास पोरवाल बैंक कार्यकारी अध्यक्ष देवीलाल फरकीय रामचंद्र पोरवाल अध्यक्ष पोरवाल समाज सुवासरा महेंद्र मुजाविदया मंदसौर गोविंद मुजावदिया प्रदेश अध्यक्ष पंकज पोरवाल नागदा पोरवाल समाज सीतामऊ अध्यक्ष मुकेश कारा समाजसेवी देवेंद्र मरचया एडवोकेट जिला अध्यक्ष गौरव मादलिया ट्रस्ट के संचालक क्रषनकानत मोदी मंदसौर अतिथि बताओ उपस्थित थे सर्वप्रथम ताजा टोडरमल की मां सरस्वती के चित्र पर मालिया पर की प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम में नीमच मंदसौर जिले के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।समाजसेवी देवेंद्र मरचया एडवोकेट दारा उपस्थित विद्यार्थियों में से प्रथम द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन नेहा सर्राफ शामगढ़ ने किया एव आभार अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया द्वारा व्यक्त किया गया।